image: UKSSSC exam for 1778 seats from March 18 to 12 April

उत्तराखंड: 1778 पोस्ट के लिए UKSSSC के ऑनलाइन आवेदन कल से शुरू, पढ़िए डिटेल्स..

उत्तराखंड में LT शिक्षक समेत 1778 पोस्ट के लिए UKSSSC की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं, पढ़िए डिटेल्स..
Mar 17 2024 5:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में आयोग ने भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। UKSSSC ने लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले राज्य में विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाली हैं।

UKSSSC 1778 Posts Online Application Details

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने शुक्रवार 15 मार्च को भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है। UKSSSC ने अलग-अलग विभागों में कुल 1778 पदों के लिए भर्तियाँ खोली हैं। इन पदों में 1544 पद LT के शामिल हैं। उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन LT शिक्षक की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रथम तिथि 22 मार्च 2024 को और अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 को तय है। भर्ती की online अथवा offline लिखित परीक्षा जुलाई महीने में होने की संभावना है। आयोग द्वारा राज्य में सेवा योजन और होमगार्ड विभाग में भी 49 पदों पर भी भर्ती आयोजित की गई है। UKSSSC द्वारा संशोधित नियमावली के अनुसार LT कला वर्ग के लिए भी बीएड अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के गढ़वाल मंडल में LT कला वर्ग के 786 और कुमाऊं में 758 पद उपलब्ध हैं।

वन स्केलर लिखित परीक्षा जून में

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रथम तिथि 18 मार्च 2024 से अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 तय की गई है। जिसकी लिखित परीक्षा जून महीने में होने की संभावना है। UKSSSC ने राज्य सम्पत्ति विभाग के साथ ही राजभवन और UBTR के अधीन रिक्त वाहन चालकों के कुल 34 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इसके लिए जिसकी ऑनलाइन आवेदन तिथी 19 मार्च से 9 अप्रैल तक जारी रहेगी। UKSSSC के अध्यक्ष GS मर्तोलिया ने बताया कि वाहन चालकों की भर्ती के लिए 75 प्रतिशत नम्बर ड्राइविंग टेस्ट के रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home