image: Dehradun-Lucknow Vande Bharat Train Fare and Ticket Booking

Dehradun to Lucknow Vande Bharat Train: टिकट बुकिंग शुरू, 8 कोच 441 सीट.. किराया जानिये

Dehradun-Lucknow Vande Bharat Train की 8 कोच में 441 सीट के लिए रेलवे बोर्ड ने ticket booking शुरू कर किराया जारी कर दिया है।
Mar 19 2024 3:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी देहरादून से लखनऊ सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का 26 मार्च से नियमित संचालन होना शुरू हो जाएगा। यात्री 1480 रुपए में चेयरकार से पहुंचेंगे देहरादून।

Dehradun-Lucknow Vande Bharat Ticket Booking

रेलवे बोर्ड ने 26 मार्च से चलने वाली देहरादून-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। सोमवार छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन चलेगी।
लखनऊ से देहरादून का सफर तय करने के लिए चेयरकार का किराया 1480 रूपये है जिसमें बेस किराया 1016 रुपये, 40 रुपये रिजर्वेशन, 45 रुपये सुपरफास्ट, 56 जीएसटी और 323 कैटरिंग का चार्ज शामिल है और वहीं एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2715 रुपए है, जिसमें 2085 रुपये बेस किराया है, 60 रुपये रिजर्वेशन, 75 रुपये सुपरफास्ट, 111 रुपये जीएसटी और 384 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है।

Dehradun-Lucknow Vande Bharat ट्रैन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली इन स्टेशनों पर कुछ देर रुकेगी जिसके बाद सीधे लखनऊ के लिए रवाना होगी। लखनऊ से ट्रेन संख्या 22545 सुबह 5:15 बजे चलेगी और दोपहर 1:35 बजे यह देहरादून पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रैन 22546 वापसी में दोपहर 2:25 बजे देहरादून से चलेगी और रात को 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

ट्रैन में कितने कोच और सीट हैं ?

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच हैं। जिनमें सात कोच एसी चेयरकार के हैं और एक कोच एग्जीक्यूटिव चेयरकार का है। एसी चेयरकार में 406 सीटे हैं और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 35 सीट हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home