उत्तराखंड : 22 से 27 मार्च तक 5 सीटों पर बीजेपी के नामांकन, कांग्रेस आज इन 2 नेताओं पर लगा सकती है दांव
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस आज करेगी दो उम्मीदवारों की घोषणा, बीजेपी के नामांकन 22 से शुरू हो जायेंगे
Mar 20 2024 9:43AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भाजपा ने तय की लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि, कांग्रेस में स्थिति अभी साफ़ नहीं। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों का नामांकन 22 से 27 मार्च तक होगा। सभी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे।
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर होने प्रत्याशियो के नामांकन करने की घोषणा कर दी है। 22 से 27 मार्च तक बीजेपी के प्रत्याशियों का नामांकन होगा। प्रत्येक प्रत्याशियों के नामांकन में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद होंगे। साथ ही इन कार्यक्रमों में केंद्रीय नेता की मौजूदगी भी होगी। अलग-अलग तिथियों पर बीजेपी पांच अलग-अलग सीटों पर नामांकन करेगी..
इन तिथियों पर होंगे नामांकन:
22 मार्च अल्मोड़ा
23 मार्च हरिद्वार
27 मार्च नैनीताल
26 मार्च गढ़वाल
27 मार्च टिहरी गढ़वाल
कांग्रेस की दो सीटों पर अभी भी है इंतज़ार, आज हो सकती है घोषणा
भारतीय जनता पार्टी सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन कांग्रेस अभी भी नैनीताल और हरिद्वार में टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अच्छी पकड़ है। कांग्रेस हरिद्वार सीट से हरीश रावत को उतारना चाहती है, जबकि हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को उतारना चाहते हैं। नैनीताल से कांग्रेस के टिकट पर भुवन कापड़ी और यशपाल आर्य प्रमुख नाम हैं। वहीं, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल व अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा के नामों पर मुहर लग चुकी है।