image: JP Nadda Campaign In Pithoragarh And Vikasnagar Today

Lok Sabha Election: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पिथौरागढ़ और विकासनगर से फूकेंगे चुनावी बिगुल

पीएम मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है।
Apr 4 2024 11:20AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रुद्रपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी ने अपने मेगा कैंपेन की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 व 5 अप्रैल को पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे।

JP Nadda Campaign In Pithoragarh And Vikasnagar Today

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, वे यहाँ पर जनता को संबोधित करेंगे। इन दो दिवसीय दौरे में वह पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करेंगे। इसके अलावा, वे बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्ति केंद्र स्तर की महत्वपूर्ण त्रिदेव सम्मेलन एवं लोकसभा स्तर की चुनाव कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे।
रिस्पना पुल पर स्थित पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में पार्टी विधायक विनोद चमोली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 अप्रैल को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में दोपहर 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन दोपहर 3 बजे वह देहरादून के विकासनगर में बाजार चौक में जनसभा में भाग लेंगे और पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

5 अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो

दूसरे दिन जेपी नड्डा शुक्रवार को सुबह 10:50 बजे हरिद्वार के माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों के साथ संवाद करेंगे और संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। उसके बाद दोपहर 12:20 पर हरिद्वार शहर में रोड शो में भाग लेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, कमलेश रमन, हनी पाठक, कमलेश रमन और आईटी संयोजक अजीत नेगी भी मौजूद रहेंगे।

त्रिदेव सम्मेलन में भी होंगे शामिल

अपने प्रवास के अंतिम कार्यक्रम में वह गुरुकुल विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण त्रिदेव सम्मेलन में शामिल होंगे। त्रिदेव सम्मेलन में जिला, मंडल, शक्ति केंद्र, और बूथों से लगभग 12,000 से अधिक कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। नड्डा जी इस सम्मेलन में उन्हें चुनावी जीत का मंत्र देंगे और उन्हें बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, और शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में चुनावी रणनीतियों को कैसे अमल में लाना है, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home