उत्तराखंड: 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, आखिरी तिथि से पहले जल्दी करें आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक भंडारी की भर्ती निकाली है, योग्य उमीदवार अंतिम तिथि 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।
Apr 4 2024 8:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सहायक भंडारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। आवेदन प्रक्रिया के समापन के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 21 से 23 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी।
UKSSSC Recruitment 2024 Sahayak Bhandari Bharti
प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी हैं। उत्तरखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने सहायक भंडारी के 24 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 17 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Number of Posts (पदों की संख्या)
अनारक्षित/सामान्य - 14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 02
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - 03
अनुसूचित जाति (SC) - 05
अनुसूचित जनजाति (ST) - 01
Educational Qualification (योग्यता)
अभ्यर्थी उ.प्र. शिक्षा परिषद् /उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद् से किसी इंजीनियरिंग व्यवसाय में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। या किसी इंजीनियरिंग ट्रेड में राष्ट्रीय शिशिक्षुक्ता सर्टिफिकेट प्राप्त हो एवं हिंदी व कंप्यूटर पर काम करना जनता हो।
Age limit (उम्र सीमा)
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है।
Age limit (उम्र सीमा)
General/OBC : 300 रुपये
SC/ST/PWD/EWS: 150 रुपये
Orphan : शून्य
Salary (वेतनमान)
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये वेतन दिया जाएगा।
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
आवेदन प्रारंभ तिथि - 28 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अप्रैल 2024
एप्लिकेशन संपादित तिथि - 21 से 23 अप्रैल 2024
Download Notification
https://sssc.uk.gov.in/files/scan20_(1).pdf
उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।