उत्तराखंड: तीन दिन रहेगा ड्राई डे, इन दिनों शराब की दुकानें पूरी तरह रहेगी बंद
लोकसभा चुनाव को मध्यनज़र रखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेशभर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
Apr 5 2024 11:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है। इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
Liquor Shops Will Remain Closed in Uttarakhand
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। मतगणना के दिन यानी 4 जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि में किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में भी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री नहीं होगी । उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस दौरान वाणिज्यिक और निजी संस्थानों व भवनों में शराब और मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
उत्तराखंड में शराब की दुकानें तीन दिन बंद रहेंगी
1
/
Liquor shops will remain closed in Uttarakhand