उत्तराखंड: उत्तरकाशी में गैस सिलेंडर फटने से 4 घर जलकर राख, घटना से मची अफरा-तफरी
गाँव में सिलेंडर फटने से चार घरों में भीषण आग ने सारा सामान जलकर राख कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Apr 11 2024 12:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मोरी विकासखंड के एक गाँव में देर रात एक सिलेंडर फटने से आग लग गई लकड़ी के मकान होने के बावजूद आग ने विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में चार अन्य मकान भी जलकर ख़ाक हो गए। गाँव में आस-पास के मकानों को भी नुकसान हुआ है।
Four Houses Burnt Due To Cylinder Explosion in Uttarkashi
जनपद उत्तरकाशी में मोरी ब्लॉक के नैटवाड़ गांव में रसोई गैस सिलिंडर में आग लग गई। मकान लकड़ी का था जिस कारण आग तेजी से फैल गई और आस-पास के घरों तक भी पहुंच गई। आग का प्रकोप इतना भयंकर था कि चार घर बिलकुल जलकर राख हो गए, जबकि आठ घरों में भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने कठिनाईयों के बावजूद आग को नियंत्रित किया। लेकिन आग बुझाते समय चार घरों का सारा सामान जलकर पूरी तरह से मिट्टी में मिल गया। जबकि आस-पास के कुछ अन्य घर भी छतिग्रस्त हुए हैं लेकिन इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।