Uttarakhand: चंबा के महेंद्र की लगी बंपर लॉटरी, Dream 11 में बने करोड़पति
Dream11 से उत्तराखंड के कई लोग रातों-रात करोड़पति और लखपति बन चुके हैं। इस बार टिहरी गढ़वाल के तहसील भलेई के महेंद्र ने जीते एक करोड़ रुपए।
Apr 14 2024 10:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कहते हैं ऊपर वाला जब देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है चंबा टिहरी के उप तहसील भलेई के गांव ग्राम धराण के रहने वाले महेंद्र जी के साथ।
Mahendra of Chamba wins 1CR in Dream 11
महेंद्र ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रूपये जीत लिए हैं। 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल और लखनऊ के बीच हुए मैच में इन्होने ड्रीम11 पर टीम बनाई थी, जिसमें ये पहले स्थान पर रहे और करोड़पति बनने में कामयाब हुए। 1st रैंक देख एक बार के लिए महेंद्र को भी यकीन नहीं हुआ। महेंद्र ने मैच में कुल 800.5 पॉइंट्स अर्जित किये। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके जानने वाले उन्हें व परिवार को बधाई दे रहे हैं। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के उप तहसील भलेई के गांव ग्राम धराण के रहने वाले महेंद्र ने ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं।
12 अप्रैल को DC Vs LSG के मैच ने पलटी किस्मत
1
/
Dream11 से उत्तराखंड के कई लोग रातों-रात करोड़पति और लखपति बन चुके हैं। इस बार टिहरी गढ़वाल के तहसील भलेई के महेंद्र ने जीते एक करोड़ रुपए।