image: Pictures of many newlyweds Voting in Lok Sabha Election

Uttarakhand: विदाई से पहले वोट.. 6 नवविवाहितों ने ऐसे मनाया चुनाव का पर्व.. तस्वीरें देखिए

देश की महिला वोटर अपने कर्तव्य के प्रति कितनी जागरूक हैं, ये हमें आज देखने को मिला प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों में दुहने ससुराल जाने से पहले वोट देने पहुंची।
Apr 19 2024 1:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आज उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी मतदान के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं।

Newlyweds Voting in Lok Sabha Election 2024

मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही, दूल्हा-दुल्हन भी मतदान के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं, जो इस लोकतंत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी का प्रतीक हैं।

पौड़ी की दुल्हन पहुंची वोट देने

Bride And Groom Cast Vote in Uttarakhand
1 /

पौड़ी जिले के विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में भी एक दुल्हन द्वारा मतदान किया गया। इस दौरान दोनों दूल्‍हा-दुल्‍हन पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।

उत्तरकाशी की दुल्हन पहुंची वोट देने

Bride And Groom Cast Vote in Uttarkashi
2 /

राज्‍यभर से नवविवाहित जोड़ें मतदान केन्‍द्रों में मतदान के लिए लगातार पहुँच रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के बड़ेथी गांव की दुल्हन आराधना ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी विदाई से पहले मतदान का कर्तव्य निभाया।

टिहरी की दुल्हन पहुंची वोट देने

Bride And Groom Cast Vote in Uttarakhand
3 /

जिनकी भी आज शादी है वो पहले वोट देने पहुँच रहे हैं टिहरी से भी दूल्हा-दुल्हन वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे थे।

चकराता की दुल्हन पहुंची वोट देने

Bride And Groom Cast Vote in Chakrata
4 /

दूरस्थ क्षेत्रों से भी नवविवाहित जोड़े वोट देने पहुँच रहे हैं। जिसमें चकराता क्षेत्र के सीमांत गांव बिजोऊ निवासी दुल्हन शिखा चौहान ने शादी के सात फेरे लेने के बाद विदाई के समय मतदान केंद्र पहुंचकर नई जिम्मेदारी निभाई और वोट दिया।

हरिद्वार में वोट देने पहुंची दुल्हन

Bride And Groom Cast Vote in Haridwar
5 /

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गजीवाली में दुल्हन मीनाक्षी जोशी ने विदाई से पहले परिवार संग मतदान करने पहुंची।

देहरादून में दूल्हा पहुंचा वोट देने

Bride And Groom Cast Vote in Uttarakhand
6 /

राजधानी देहरादून में केसी पब्लिक स्कूल गोविंदगढ़ में दूल्हा सुमित कुमार परिवार संग वोट देने पहुंचा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home