image: Uttarakhand Lok Sabha Elections 4rt round Update

Lok Sabha Elections: चौथे राउंड तक कुल 45.62% मतदान, नैनीताल में सबसे अधिक

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान 5 बजे थम जाएगा। सुबह जहां मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने मिला। दोपहर बाद मतदान की रफ्तार में भी कमी आई है।
Apr 19 2024 4:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है।

Uttarakhand Lok Sabha Elections Update

प्राप्त सूचना के अनुसार चौथे राउंड तक उत्तरकाशी जिले में 43.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 45.23 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 45.44 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 41.07 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव की वोटिंग जारी है। चौथे राउंड के वोटिंग प्रतिशत 5 बजे तक पता लगेंगे। 03:00 बजे आई मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 बजे तक उत्तराखंड का कुल मतदान औसत 45.62 रहा है। पिछले लोक सभा चुनावों में अभी इस समय तक का मतदान औसत 48.42% रहा था।

पांचों लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत

नैनीताल लोकसभा में 49.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हरिद्वार लोकसभा में 49.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
टिहरी लोकसभा में 43.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गढ़वाल लोकसभा में 42.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अल्मोड़ा लोकसभा में 38.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।

टिहरी गढ़वाल सीट पर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

नैनताल उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 40.46% मतदान हुआ है। जबकि अल्मोड़ा सीट पर मतदान प्रतिशत अभी 1 बजे तक 32.6% ही रहा। टिहरी गढ़वाल सीट पर सुबह रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है, यहां पिछली बार के मुकाबले 5% से भी अधिक की वोटिंग तीसरे राउंड तक हुई है। कुल मिलकर अभी तक, उत्तराखंड में कुल 45.62% मतदान हुआ है, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव से 3% कम वोटिंग हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home