उत्तराखंड: देहरादून और पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेजों में 6 वीं के लिए एडमिशन शुरू, ये हैं सेंटर
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए दो मई से ट्रायल होंगे।
Apr 29 2024 8:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
दाखिले हेतु विभाग ने अलग-अलग चयन स्थलों के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की है। इच्छुक बालक जिला खेल कार्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त कर ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Trials For Admission In Sports Colleges Starts From 2 May
यदि आपके बच्चे स्पोर्ट्स में अच्छे हैं और आप उनका बेहतर भविष्य किसी खेल में ही आगे बढ़ता देखना चाहते हैं तो आप के लिए यह खबर बेहद ख़ास है क्यूंकि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बालकों के ट्रायल आगामी दो मई से होने शुरू हो ने वाले हैं।
8 खेल विधाओं में ले सकते हैं एडमिशन
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के प्रधानाचार्य के मुताबिक स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा 6 के लिए कुल 8 विधाओं में ट्रायल विभिन्न तिथियों में होंगे जिनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूड़ों आदि शामिल हैं। जबकि हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 4 विधाओं में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, वालीबॉल खेलों के लिए ट्रायल होने हैं। प्रवेश के लिए फार्म जिला खेल कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं, सभी ट्रायल तय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से होंगे।
पहले चरण के ट्रायल हेतु चयन स्थल व तिथियां
1
/
पहले चरण के ट्रायल हेतु चयन स्थल व तिथियां.. शेयर कीजिये ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक समाचार पंहुचे..
दुसरे चरण के ट्रायल हेतु चयन स्थल व तिथियां
2
/
दूसरे चरण के ट्रायल हेतु चयन स्थल व तिथियां.. शेयर कीजिये
निर्धारित चरण के ट्रायल हेतु चयन स्थल व तिथियां
3
/
तीसरे चरण की चयन स्थल व तिथियां..शेयर कीजिये