उत्तराखंड: पतंजलि के 14 प्रोडक्ट पर बैन, भ्रामक विज्ञापन बना कारण
योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कंपनी पतंजलि के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। कंपनी की और से बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने की वजह से किया गया है।
Apr 30 2024 10:38AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
दिव्य फार्मेसी के जिन उत्पादों के मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस संस्पेंड किए गए हैं, उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेहा आदि शामिल हैं।
Uttarakhand Govt Cancels Licenses Of 14 Patanjali Products
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद, उत्तराखंड सरकार की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद पर सख्त कदम उठाया है। राज्य सरकार की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी की 14 दवाओं और उत्पादों पर प्रतिबंध लगाते हुए उनकी मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड कर दी है। इसके साथ ही संबंधित विभागों को कठोर कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
ये 14 प्रोडक्ट्स हुए हैं बैन
1. श्वासारि गोल्ड - दिव्य फार्मेसी
2. श्वासारि वटी - दिव्य फार्मेसी
3. ब्रोंकोम- दिव्य फार्मेसी
4. श्वासारि प्रवाही- दिव्य फार्मेसी
5. श्वासारि अवलेह- दिव्य फार्मेसी
6. मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर- दिव्य फार्मेसी
7. लिपिडोम- दिव्य फार्मेसी
8. बीपी ग्रिट- दिव्य फार्मेसी
9. मधुग्रिट- दिव्य फार्मेसी
10. मधुनाशिनी वटी- दिव्य फार्मेसी
11. लिवामृत एडवांस- दिव्य फार्मेसी
12. लिवोग्रिट- दिव्य फार्मेसी
13. पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप- पतंजलि आयुर्वेद
14. आईग्रिट गोल्ड- दिव्य फार्मेसी