image: Three Women Died After Car Overturned In Haripur Pilibhit

उत्तराखंड: पीलीभीत में बारातियों की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौके पर मौत, सात लोग घायल

प्रदेश के पीलीभीत में देर रात अचानक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं।
May 1 2024 7:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बारातियों से भरी एक कार देर रात स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर पलट गई।

Three Women Died After Car Overturned In Haripur Pilibhit

बीते मंगलवार को पीलीभीत में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शक्तिफार्म से बरातियों को लेकर जा रही कार ने पूरनपुर पीलीभीत स्थित हरिपुर के जंगल में अनियंत्रित होकर पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। साथ ही चालक सहित सात लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी।

शादी सामारोह में शामिल होने गए थे सभी

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के शक्ति फार्म के निवासियों में से 10 लोग इनोवा कार में सवार होकर मंगलवार रात को चंदिया हजारा इलाके में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जब कार सवार लोग पूरनपुर थाना क्षेत्र के धनारा घाट रोड पर पहुंचे, तो एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के दौरान कार में सवार महिला रेणुका राम कंचन और विशाखा की मौत हो गई और 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और महिलाओं के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home