image: Graphic Era Hill University Student Selected in 5 Star Hotel in Dubai

हल्द्वानी: ग्राफिक एरा में HM कर रहे मयंक शर्मा का दुबई के प्रतिष्ठित 5 स्टार होटल में प्लेसमेंट

हल्द्वानी हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग के छात्र मयंक शर्मा का दुबई के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल में चयन हो गया है। विश्वविद्यालय के निदेशक ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
May 1 2024 8:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रदेश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ग्राफ़िक एरा ने हर क्षेत्र में छात्रों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्लेसमेंट देकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

Graphic Era Hill University Student Selected in 5 Star Hotel in Dubai

वर्तमान समय में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रदेश के कई युवा काम कर रहे हैं। जिस प्रकार से पहले फ़ौज में जाने की पहाड़ के युवाओं की दिलचस्पी थी ठीक उसी प्रकार आजकल होटल मैनेजमेंट करके युवा देश-विदेशों में जाकर नौकरी कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग के मेधावी छात्र मयंक शर्मा ने दुबई के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल, शेरेटन ग्रैंड में चयनित होकर विश्विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विश्वविद्यालय के निदेशक ने दी बधाई

विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट छात्र मयंक की उपलब्धि से प्रसन्न हैं और उन्होंने कहा "यह हमारे छात्रों की प्रतिभा और शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है कि मयंक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने प्रतिष्ठित होटल में काम करने का अवसर मिला है। यह न केवल मयंक के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी एक गौरवपूर्ण पल है।" उन्होंने आगे कहा “विश्वविद्यालय छात्रों को उद्योग जगत के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें कौशल विकास के ऐसे अवसर प्रदान करता है जो उन्हें वैश्विक स्तर पर सफल होने में सहायता करें”।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home