IPL 2024: आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगाने वाले 9 सट्टेबाज देहरादून में गिरफ्तार
आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 8 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
May 3 2024 9:26AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पुलिस ने बताया एक महीने में आरोपियों के खातों में लगभग 20 करोड़ रुपए के ट्राजेक्शन की जानकारी मिली। पुलिस ने राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ब्रहामणवाला में स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए नौ आरोपियों को दबोचा है।
Nine Arrested For Betting On IPL 2024 in Dehradun
आईपीएल शुरू होते ही देशभर में हर तरफ सट्टेबाजी के विभिन्न केस सामने आते हैं। लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में अपनी किस्मत सट्टेबाजी में आजमाते हैं। इस बीच देहरादून पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन सट्टे का ये पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था। जबकि देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देख रहा था।
राजपुर रोड के फ्लैट में चल रही थी सट्टेबाजी
एसएसपी अजय सिंह को जब आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में राजपुर थाना में अलग-अलग पुलिस टीम गठित की। फिर टीम ने राजपुर क्षेत्रांतर्गत ब्रहामण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे एक फ्लैट में दबिश की जहाँ पर उन्होंने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजपुर थाना में सट्टेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दुबई से चल रहा था ऑनलाइन सट्टेबाजी
पूछताछ में सट्टेबाजों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति चलाता है, जबकि दून में सट्टे का काम सिराज मेनन देखता है। मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट, लेजर, टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हैं। ऑनलाइन सट्टे की वेबसाइटों की आईडी एवं लिंक शुभम मोबाइल के जरिए उपलब्ध कराता है और फिर पैसे लेकर ऑनलाइन प्वाइंट्स देता है। जिन्हें अभियुक्तों की ओर से आगे लोगों को ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसे लेकर सट्टा खिलवाया जाता है जिससे अच्छा मुनाफा होता है। सट्टे की सारी धनराशि ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है।
एक करोड़ रुपये किया जाना था कलेक्शन
गुरूवार को आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजों ने सट्टा लगाकर लगभग नौ लाख 25 हजार रुपये का कलेक्शन किया था। इस पूरे मैच में करीब 1 करोड़ का कलेक्शन किया जाना था किन्तु मैच समाप्त होने से पहले ही पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अभी वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच के दौरान पिछले एक महीने में अभियुक्तों के खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये ट्रांजेक्शन की पुलिस को जानकारी मिली है जिसकी पूरी जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है।
पकड़े गए सट्टेबाजों की डिटेल्स
गिरफ्तार सट्टेबाजों में सिराज मेमन (26) छत्तीसगढ़, सौरभ (23) चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी (20) छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता (29) मध्य प्रदेश, सोनू कुमार (23) बिहार, मोनू (24) छत्तीसगढ़, विकास कुमार (33) बिहार, शिवम (33) छत्तीसगढ़, शत्रुघ्न कुमार (21) बिहार आदि शामिल हैं। पुलिस टीम ने सट्टेबाजों के पास से आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल, पांच एक्स टेंशन बोर्ड, 10 मोबाइल जार्जर मय डाटा केबल, लैपटॉप चार्जर अलग-अलग कंपनी के, एक माउस, दो कापी नोट पैड, दो एटीएम कार्ड, एक डेबिट कार्ड, दो जीओ बोर्ड बरामद किया।