Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर साइबर ठगों की नजर, अब तक 76 वेबसाइट हो चुकी ब्लॉक
एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर शुक्रवार को 12 ऐसी वेबसाइटों को बंद कराया है, जिनसे श्रद्धालुओं से ठगी की जा रही थी।
May 4 2024 10:23AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकट बुक करते समय देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को सावधानी बरतनी होगी, वरना धोखाधड़ी हो सकती है। चारधाम से जुड़ी अब तक कुल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया है।
Cyber police shut down 12 fake heli ticket booking websites
उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा के नाम पर दुनिया भर में ठगी करने वाले सक्रीय हो गए हैं। ठगी का शिकार बनाकर भक्तों को ऑनलाइन लूटा जा रहा है। फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठग रहे हैं, पुलिस ने इस पर कठोर कार्रवाई की है। राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अब तक कुल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। इस कार्रवाई ने देश और विदेश के असंख्य लोगों को ठगी से बचाया है।
हेली टिकट बुक करने वाली 12 फर्जी वेबसाइट बंद
साइबर थाना पुलिस ने चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकट बुक कराने का दावा करने वाली 12 फर्जी वेबसाइटों को बंद करवाया है। एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस को लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं। पुलिस ने वेबसाइट को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले साल 64 वेबसाइटों को बंद किया गया था और इस साल अब तक 76 वेबसाइटों को बंद किया गया है।
फर्जी वेबसाइट की लिस्ट
https://helidham.in
https://helicopterbooking.org
https://doonukhillstravels.com
https://www.helidham.in/
https://knowtrip.live/
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
https://mail.kedarnath
elicopterbooking.info
https://kedarnathhelicopterbooking.info
https://onlinehelicopterbookings.com
https://mail.onlinehelicopterbookings.com
http://helidham.in/
चार धाम यात्रा की हेली सेवा सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक करें
www.heliyatra.irctc.co.in