Uttarakhand: पहाड़ में बाइक सवारों पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौके पर मौत
यहाँ आंधी तूफान की वजह से चीड़ का पेड़ सीधे बाइक पर आ गिरा, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
May 6 2024 7:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मोरी में आंधी तूफान की वजह से एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा, जिसकी चपेट में बाइक आ गई जिसमें सवार दो युवकों की जान चली गई। इस घटना के बाद मृतकों के घर पर कोहराम मच गया है।
Pine Tree Fell On Purola Mori Road 2 Youth Died On The Spot
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मोरी से कुछ ही दूरी पर पुरोला-मोरी रोड पर हिसरा बैंड के पास आंधी तूफान की वजह से अचानक एक चीड़ का पेड़ बाइक सवारों पर आ गिरा, जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अचानक हुआ जिस कारण उन्हें थोड़ा भी संभलने का मौका नहीं मिला। घटना के बाद से लोगों को इस मार्ग पर आवाजाही करने में डर लग रहा है।
मृतकों की पहचान
मोरी के तहसीलदार जबर सिंह ने बताया कि तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ दो बाइक सवारों पर गिरा है। जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया है। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद जो कि सरकारी स्कूल में शिक्षक थे और दूसरा शाहिद जो नाई का काम करता था के रूप में हुई है। राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।