image: UKPSC Released PCS J Exam 2023 Result

Uttarakhand: आयोग ने जारी किया PCS-J का रिजल्ट, विशाल ठाकुर बने टॉपर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार शाम को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है।
May 7 2024 10:02AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लोकसेवा सेवा आयोग ने पिछले वर्ष पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक PCS-J की मुख्य परीक्षा कराई थी। इसके बाद 30 अप्रैल से 3 मई तक कंप्यूटर परीक्षा व साक्षात्कार किया गया। अब बीते सोमवार को परीक्षाफल घोषित किया गया है जिसमें कुल 16 युवा सफल घोषित किए गए हैं।

UKPSC Released PCS-J Exam 2023 Result

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, इसमें कुल 16 युवाओं ने बाजी मारी है। जिसमें विशाल ठाकुर सामान्य वर्ग से इस परीक्षा में टॉपर रहे हैं। साथ ही इस परीक्षा परिणाम में क्रमशः अन्य छात्रों के नाम निम्न हैं जिसमें श्रृष्टि बनियाल, योगीश गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, परमिंदर कौर, प्रिया अग्रवाल, अनुभूति गोयल, अश्मिता चौहान, गुंजन सिसौदिया, मोहम्मद वसीक, काजल रानी, नेहा, धनिष्ठ आर्य, आकाश कुमार, परितोष और ज्योति सिंह ने परीक्षा पास की है। आयोग ने परीक्षा के कटऑफ मार्क्स, इंटरव्यू मार्क्स और मेंस एग्जाम मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। आप इन्हें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/results


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home