image: Teacher Dies in Road Accident in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में नील गाय से टकरा गई बाइक, दुर्घटना में स्कूल जाते शिक्षक की मौत

प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं, आए दिन सड़क हादसे में कोई न कोई सड़क हादसे में अपनी जान गँवा देता है।
May 9 2024 6:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सितारगंज में रहने वाले एक सरकारी अध्यापक जो घर से स्कूल की तरफ जा रहे थे, रास्ते में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Teacher Dies in Road Accident in Udham Singh Nagar

उधमसिंह नगर के सितारगंज से एक बहुत बड़ी दुःख भरी खबर आ रही है। यहाँ बाइक से स्कूल जाते समय एक सरकारी शिक्षक के बीच में नीलगाय आ गई और उनकी बाइक फिसल गई, वह सड़क पर बुरी तरह गिर गए और उनका हेलमेट टूट गया, जिससे सिर में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उन्हें पहले सितारगंज अस्पताल ले गए। उनकी हालत नाजुक हो जाने के कारण उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन यहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया।

मृतक की पत्नी भी शिक्षिका के पद पर कार्यरत

मृतक आशीष शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी उत्तरांचल कालोनी सितारगंज सरकारी कंपोजिट विद्यालय गिदौर अमरिया पीलीभीत में ​शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी रीना शुक्ला जीजीआईसी जैंती अल्मोड़ा में ​शिक्षक हैं। उनकी 8 व 14 साल की दो बालिका हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home