image: Uttarakhand Weather Forecast 14 May 2024

Uttarakhand Weather Update: इन 8 जिलों में आज और कल होगी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 व 15 मई को पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी।
May 14 2024 1:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मैदानी इलाकों में चटख धूप पसीने छुड़ा रहा है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में मंडरा रहे बादल कुछ हद तक गर्मी से राहत दे रहे हैं। इन आठ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Uttarakhand Weather Forecast 14 May 2024

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में तापमान एक बार फिर बढ़ रहा है। देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही मौसम शुष्क रहा और तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल पहाड़ी जिलों में फिर से बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में आज और कल होगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 और 15 मई को पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर, और अल्मोड़ा में मौसम बदला-बदला रहेगा। डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल पहाड़ों में बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

तापमान की स्थिति

सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री रहा। जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home