image: Neha Lohumi Became Nursing Lieutenant in Indian Army

बागेश्वर: पूर्व सैनिक की बेटी नेहा लोहुमी बनी भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट, बधाई दीजिए

पहाड़ों में रहकर भी यहाँ के होनहार छात्राएं देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। छोटे गांव से निकलकर आज नेहा लोहुमी भारतीय सेना में शामिल होने वाली हैं।
May 17 2024 5:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नेहा ने प्रारंभिक शिक्षा गांव में रहकर ही की तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा से उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने बरेली से जेएनएम व पोस्ट नर्सिंग बीएससी किया।

Neha Lohumi Became Nursing Lieutenant in Indian Army

एक तरफ जहाँ शिक्षा-स्वास्थ्य को लेकर उत्तराखंड के लोग शहरों में पलायन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ होनहार छात्र-छात्राएं पहाड़ों में ही रहकर विषम परिस्थियियों में ही सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया है जनपद बागेश्वर के विकास खंड के जौलकांडे गांव की नैना लोहुमी ने, इन्होने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और अब उनकी तैनाती भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर होगी। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

पूर्व सैनिक हैं नेहा के पिता

नेहा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में रहकर ही की, फिर उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा से किया। इसके बाद उन्होंने बरेली से जेएनएम और पोस्ट नर्सिंग बीएससी की पढ़ाई की है। पढाई पूरी होने के पश्चात उन्होंने कुछ माह तक परीक्षा की तैयारी की और फिर उन्हें मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिली। उनके पिता नवीन लोहुमी पूर्व सैनिक हैं तथा वर्तमान में कूर्मांचल बैंक में अभिकर्ता हैं तथा माता गृहिणी है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home