image: Father And Son Have Been Accused of Murdering An Elderly Man

उत्तराखंड: चाय पर घर बुलाकर पिलाई शराब, फिर बाप-बेटे ने बेरहमी से कर दी हत्या

इस घटना देखते हुए अब लोगों का मेहमान नवाजी से भी भरोसा उठ जाएगा। क्योंकि पिता-पुत्र ने घर पर बुलाए हुए बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।
May 17 2024 6:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कालसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप लगा है कि बीती 13 मई को दोनों ने एक बुजुर्ग को अपने घर पर चाय पिलाने के बहाने बुलाया और फिर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। गुरुवार को मृतक के पुत्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Father And Son Have Been Accused of Murdering An Elderly Man

राजधानी देहरादून के कालसी विकासखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बाद से लोगों को चाय में मिलने वाले निमंत्रण से सावधान रहने की ज़रूरत है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि खजान सिंह पुत्र स्व. आषाडू ने तहरीर देकर वैभव गुप्ता (थानाध्यक्ष कालसी) को बताया कि बीती 13 मई को हरिया पुत्र थेचकू ग्राम रुपऊ ने उनके पिता आषाडू को चाय पिलाने के बहाने अपने घर बुलाया था। जिसके बाद उनके पिता वहां चाय पीने के लिए गए, फिर दोनों ने उनको चाय और शराब पिलाई।

पिता-पुत्र ने मिलकर की हत्या

इसके बाद दोनों पिता और पुत्र ने मिलकर आषाडू की बेरहमी से घर पर ही मौत के घाट उतार दिया। जिस दिन घटना हुई उस दिन खजान सिंह काम की तलाश में नगेथा हिमाचल गया हुआ था। कहा कि इसकी सूचना उन्हें उनकी पत्नी ने फोन पर दी थी। जिसके बाद पिता की मौत की खबर सुनकर वह वापस आ गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद दोनों पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल घटना के दिन से दोनों फरार है और दोनों की तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home