image: Four Youths Died And One Injured in Dehradun Road Accident

Uttarakhand: बुझ गए चार घरों के चिराग, देहरादून में कोचिंग ले रहे छात्रों की हादसे में मौत

राजधानी देहरादून में दो सड़क हादसों में 4 युवाओं की जान चली गई है। ये हादसे देहरादून में अलग-अलग जगहों पर हुए।
May 18 2024 11:34AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बीते दिन दून में हुए दो सड़क हादसों ने चार युवाओं ने जान गँवा दी। पहला हादसा डाटकाली मंदिर के सामने हुआ जहाँ पर एक डम्पर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी। वहीं दूसरा हादसा बल्लीवाला फ्लाईओवर का है जहाँ पर खाना खाकर घूमने निकले चार दोस्तों की बाइक तेज गति होने के कारण फ्लाईओवर से टकरा गई जिस कारण युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया।

Four Youths Died And One Injured in Dehradun Road Accident

मिली जानकारी के मुताबिक आयुष रावत (21 वर्ष) निवासी धूलकोट सेलाकुई, हिमांशु थापा (23 वर्ष) निवासी बहादुरपुर सेलाकुई, प्रशांत (22 वर्ष) धूलकोट, ये तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक डाटकाली मंदिर के सामने से आते हुए एक डंपर ने इन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आयुष रावत और हिमांशु थापा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रशांत घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवाया है और घायल प्रशांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना बल्लीवाला फ्लाईओवर की

दूसरी घटना बल्लीवाला फ्लाईओवर की है जहाँ पर दिव्यांशु कठैत (22 वर्ष), रितिक गैरोला (23 वर्ष), संदीप और ऋषभ ये सभी जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं और देहरादून में किराए पर रहकर कोचिंग लेते थे। बीते गुरुवार की रात को चारों दोस्त दिव्यांशु कठैत के कमरे पर रात का खाना बनाने के बाद दो बाइक से घूमने निकल गए। जिसमें से एक बाइक पर दिव्यांशु कठैत और रितिक गैरोला सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर उनके दोस्त संदीप और ऋषभ बैठे थे। ये चारों बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की तरफ तेज गति से निकल पड़े। बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण बल्लीवाला फ्लाईओवर के मोड़ पर बाइक साइड से टकरा गई, जिस कारण एक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और दूसरा घायल मौके पर ही घायल हो गया। घायल दिव्यांशु कठैत को निजी वाहन से महेंद्र इंद्रेश अस्पताल और दूसरे घायल रितिक गैरोला को 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दिव्यांशु और रितिक को मृत घोषित कर दिया।
बसंत विहार थाना प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि बल्लूपुर चौक तक दोनों बाइक साथ-साथ चल रहे थे, लेकिन बल्लूपुर चौक से दिव्यांशु कठैत और रितिक गैरोला ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद वो बल्लीवाला फ्लाईओवर की तरफ निकल गए, जहां पर बल्लीवाला फ्लाईओवर पर घुमाव होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड से टकरा गई। युवाओं से अपील है कि अपने वाहनों को तय स्पीड लिमिट पर ही चलायें नहीं तो इस प्रकार की घटना किसी के साथ भी हो सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home