image: CM Dhami hold meeting for Chardham Yatra 2024

उत्तराखंड: आपसी समन्वय से सुगम बनाएं चारधाम यात्रा, CM धामी के DM और अधिकारियों को सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से बैठक की। बैठक में दिए विशेष निर्देश...
May 18 2024 2:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार 18 मई को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी चार धाम यात्रा और अधिक बढ़ने वाली है। चारधाम यात्रा, कावड़ यात्रा, पूर्णागिरी यात्रा सहित प्रदेश के अंदर संपन्न होने वाली विभिन्न यात्राओं के कुशल प्रबंधन और संचालन हेतु आवश्यकता अनुसार यात्रा प्राधिकरण की ओर भी विचार किया जाए।

CM Dhami hold meeting for Chardham Yatra 2024

CM धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे प्रत्येक श्रद्धालु को चार धाम के दर्शन करवाना हम सभी सभी लोगों की जिम्मेदारी है। हमने श्रद्धालुओ का सहभागी बनकर उनकी यात्रा संपन्न करवानी है। उन्होंने यात्रा को लेकर अधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने होल्डिंग पॉइंट्स पर सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालयो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर गाड़ियों की निकासी हेतु वैकल्पिक मार्गो पर विचार किया जाए।

CM धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

CM धामी ने अधिकारियों को चारों धामों के यात्रा मार्ग पर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों एवं वीकेंड के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारी एवं प्रशासन से आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी ग्राउंड में जाकर श्रद्धालुओं से यात्रा का फीडबैक भी लें ताकि समय रहते छोटी कमियों को भी दूर किया जाए ।

जिला अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बैठक में बताया कि बीते शुक्रवार को 15800 यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए, साथ ही गेट सिस्टम के माध्यम से निरंतर यमुनोत्री और गंगोत्री को श्रद्धालु भेजे जा रहे हैं। विभिन्न होल्डिंग पॉइंट्स पर प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने CM धामी को बताया कि बीते शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में करीब 13000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उनके द्वारा हेमकुंड साहिब यात्रा का भी पैदल मार्गो से निरीक्षण किया गया है। जहां सभी व्यवस्थाओं को यात्रा से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु , सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज गर्ब्याल, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग सौरव गहरवार, जिला आधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home