उत्तराखंड: पुलिसकर्मी बनकर महिला से OLX पर धोखा, स्कूटी बेचने का झांसा देकर ठग लिए हजारों
डिजिटल चोर आजकल नए-नए पेंतरे अपनाकर लोगों को लूट रहे हैं। ये लोग पकड़ में इसलिए नहीं आते की क्योंकि इनके तरीकों को पहली बार में कोई भी सच मान लेते है और फिर ये उन्हें लूट लेते हैं।
May 21 2024 7:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर एक महिला से साइबर ठग ने पुलिसकर्मी बनकर 33 हजार रुपये ठग लिए हैं। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Woman Cheated of Rs 30 Thousand On OLX
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी पूनम ने ओएलक्स पर एक पुरानी स्कूटी का विज्ञापन देखा। जहाँ पर स्कूटी की कीमत 38 हजार रुपये बताई गई थी। महिला ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया और फिर विक्रेता ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में तैनात है। उसे अपनी स्कूटी बेचकर नई कार खरीदनी है। पूनम ने स्कूटी की फोटो देखकर उसे पसंद कर लिया और 33 हजार रुपये में खरीदने के डील पक्की कर ली।
पेंसे ट्रांसफर करने के बाद फोन बंद
पुलिसकर्मी बने आरोपी व्यक्ति ने कहा कि वह एडवांस में पेंसे लेगा जिसके बाद वह स्कूटी को उनके पते पर भिजवा देगा। महिला उसके झांसे में आ गई और उसके बैंक खाते में 33 हजार रुपये डाल दिए। आरोपी ने 15 मई को स्कूटी घर पर भिजवाने का भरोसा दिया था लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद जब स्कूटी नहीं पहुंची तो महिला ने उस नंबर पर फोन किया लेकिन वह बंद आ रहा था। जिससे महिला को ठगी होने का एहसास हो गया। महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।