image: Fraud of lakhs of rupees with lawyer

उत्तराखंड: भू माफियाओं ने जमीन बेचने के नाम पर वकील को लगाया लाखों का चूना

भू माफियाओं ने अधिवक्ता से धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी कर ली है, पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
May 26 2024 9:13AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अधिवक्ता मांगेराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 मार्च 2024 को उन्होंने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी चरण सिंह और सोनू से जमीन का सौदा कर 4.15 लाख रुपए देकर रजिस्ट्री अपने बेटों के नाम की। लेकिन जब अधिवक्ता जमीन की नींव रखने गए तो किसी अन्य ने अपनी जमीन बताकर ने नींव रखने से इनकार कर दिया।

Fraud of Lakhs of Rupees From Advocate in The Name of Selling Land

लक्सर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मांगेराम के चेंबर में 10 मार्च 2024 को चरण सिंह और सोनू आए और इन्होने बताया कि इनके गांव में विकास की 2200 वर्ग फीट जमीन है, जिसमे से 1263 वर्ग फीट भूमि अधिवक्ता प्रमोद ने खरीद ली है। अब शेष बची भूमि को खरीदने के लिए इन्होने अधिवक्ता को ऑफर किया। इसके अगले ही दिन दोनों ने अधिवक्ता को जमीन देखने बुलाया और इसपर किसी भी तरह का विवाद होने से इनकार किया।

नींव रखने पर हुवा हंगामा

अधिवक्ता ने फिर 12 मार्च को इस जमीन का सौदा करते हुए अपने बेटे अंकित और अमन के नाम पर इसकी रजिस्ट्री करवाई। भूमि का सौदा और रजिस्ट्री 4 लाख 15 हजार रुपए में तय हुई। अधिवक्ता ने 2 लाख 65 हजार की धनराशि नकद और 1 लाख 50 हजार रुपये का बैंक चेक के माध्यम से दोनों को दिए। इसके बाद जब 12 मार्च को अधिवक्ता जमीन की नींव रखने मजदूरों को लेकर पहुंचे तो उस गांव के व्यक्ति वेदपाल ने अपनी भूमि बताकर नींव रखने से मना कर दिया।

दोनों भूमि विक्रेताओं ने झाड़ा पल्ला

ये सब होने के बाद जब अधिवक्ता दोनों भूमि विक्रेता सोनू और चरण सिंह के पास गए तो उन्होंने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ दिया और कहा की इस विवाद से हमारा कोई लेना देना नहीं है। अधिवक्ता ने कई बार कोशिश लेकिन उन्हें इस भूमि का कब्ज़ा नहीं मिला। आखिकार उन्हें पुलिस के पास जाना पड़ा। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home