ऋषिकेश: राफ्टिंग का वीडियो न भेजने पर पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट
इन दिनों ऋषिकेश में पर्यटकों की भरमार है, बाहरी प्रदेशों से आए लोगों से योगनगरी गुलजार हुई है। लेकिन इस बीच कुछ खबरें ऐसी है जिस से प्रदेश छवि खराब होती है।
May 26 2024 10:58AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हाथरस से आए पर्यटकों की गो प्रो से बनी वीडियो के एवज में राफ्टिंग गाइड ने 2000 रुपए की मांग की तो उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद गाइड ने अपने साथियों को बुलाकर उनसे मारपीट की।
Rafting Guide and Tourists Clash Over GoPro Videos
बीते दिन रामझूला क्षेत्र में यूपी के हाथरस से आए पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसका कारण था गो प्रो से शूट हुए वीडियो भेजने के बदले दो हजार रुपए की मांग। पीड़ित पर्यटक मुनेश कुमार ने आरोप लगाया है की शुक्रवार को सुबह 8 बजे वह अपने दोस्तों के साथ रामझूला स्थित एक कंपनी के पास राफ्टिंग करने के लिए पहुंचे और फिर अभी राफ्टिंग करने ब्रह्मपुरी की ओर रवाना हुए।
गो प्रो की वीडियो पर हुई मारपीट
राफ्टिंग ख़त्म होते ही जब उन्होंने गाइड से वीडियो मांगी तो उसने दो हजार रुपए देने को कहा लेकिन इन्होने देने से साफ़ इनकार कर दिया। जिसके बाद गाइड ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। फिर इन सभी ने पर्यटकों को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया साथ ही उन्होंने जब इसका कारण पूछा तो मारपीट भी करने लगे। घटना से आहात होने पर पर्यटकों द्वारा थाना मुनि की रेती में इसकी शिकायत दर्ज की गई है और दोषी गाइड और अन्य साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है।