सचिन के फैंस ने सोशल मीडिया पर इस तरह लिया शारापोवा से बदला
Apr 1 2016 7:42PM, Writer:CleverColumn Desk
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष भारतीय बल्लेबाज रहे सचिन तेंडुलकर के प्रशंसकों ने डोप टेस्ट में असफल होने पर रूसी टेनिस दिग्गज मारिया शारापोवा को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया है। सचिन को क्रिकेट के भगवान का दर्जा देने वाले उनके प्रशंसकों ने शारापोवा को ट्विटर पर आड़े हाथों लिया है। इतना ही नहीं ट्विटर पर हू इज सचिन तेंडुलकर भी ट्रेंड करने लगा। जाहिर है कि सचिन के प्रशंसक पहले से ही शारापोवा से नाराज हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब मारिया शारापोवा से सचिन के बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह सचिन तेंडुलकर को नहीं जानतीं। आइए जानते है कि प्रशंसकों ने क्या कुछ कहा