image: Chardham Yatra Bus Accident 6 People Injured

चारधाम यात्रा से लौट रही बस के ब्रेक फेल, ड्राइवर ने पहाड़ी पर चढ़ाकर बचाई 28 लोगों की जान

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया। बद्रीनाथ से वापस ले जाते समय बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी पर चढ़ा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
May 28 2024 12:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चार धाम यात्रा के जोर पकड़ने पर दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेज़ी आ रही है। 28 लोगों से भरी बस आज किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है।

Chardham Yatra Bus Accident, 6 People Injured

चारधाम यात्रा में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हो गया है, आज नेशनल हाइवे 58 पर कौडियाला के समीप श्रद्धालुओं से भरी बस का अचानक ब्रेक फेल गया। बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख पुकार मचने लगी। इस दौरान चालाक ने तीव्रता दिखाते हुए बस को पहाड़ियों पर चढ़ा दिया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस सड़क हादसे में अभी तक 6 लोग घायल हुए हैं और बस में कुल 28 लोग सवार थे। ये सभी लोग तेलंगाना राज्य के हैं और चार धाम यात्रा करके बद्रीनाथ धाम से वापस अपने घर लौट रहे थे।

टल गया बड़ा सड़क हादसा

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि यदि चालक बस को पहाड़ी पर टकराकर सड़क पर न पलटाता तो बस सीधे खाई में जा गिरती और एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया फिर सभी तीर्थयात्रियों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा। सभी श्रद्धालुओं ने मदद मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home