image: Uttarakhand Weather Forecast 29 May 2024

Uttarakhand Weather Update: 31 मई से प्रदेशभर में झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

उत्तराखंड अभी पहाड़ से मैदान तक तप रहा है खासकर मैदानों में गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग से एक अच्छी खबर है 31 मई से प्रदेशभर का मौसम बदलने वाला है, गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
May 29 2024 9:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आज के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही 31 मई से 2 जून तक पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather Forecast 29 May 2024

उत्तराखंड में इस साल की गर्मी ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मई के महीने ने इतनी गर्मी आज तक नहीं पड़ी, अबकी बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हो रही है। गर्मी से पहाड़ों के कुछ स्थानों पर पानी का संकट भी छा रहा है तो मैदानों में बिजली कटौती देखने को मिल रही है। भीषण गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। मैदानी क्षेत्रों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। यहाँ गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है, चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इसी बीच सभी प्रदेशवासियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक अच्छी खबर आई है जून के शुरुआत से ही हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

आगामी दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान

प्रदेश के आमजन और साथ ही उत्तराखंड आ रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि मौसम अब करवट बदलने वाला है। सभी को अब चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम केंद्र देहरादून ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 और 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चिलचिलाती गर्मी से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।

31 मई से 2 जून तक येलो अलर्ट

मौसम केंद्र देहरादून से जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक मई से मौसम की मार झेल रहे आम जनों को जून की शुरुआत से ही इंद्रदेव मेहरबान होने वाले हैं। 31 मई को उत्तराखंड में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इस दौरान सभी जनपदों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाऐं चलेंगी, यह सिलसिला 2 जून तक चलेगा जिसमें गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 40. 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान डिग्री 29.6 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home