image: A Grand Fair Will Be Organized in Kainchi Dham on 15th June

उत्तराखंड: 15 जून को कैंची धाम में भव्य मेला, बाबा नीम करौली आश्रम के लिए शुरू होगी शटल सेवा

कैंचीधाम की स्थापना दिवस के दिन इस बार प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार शटल सेवा शुरू करने जा रही है।
May 30 2024 6:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

साल की तरह 15 जून को कैंचीधाम में विशाल मेले का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है।

A Grand Fair Will Be Organized in Kainchi Dham on 15th June

नैनीताल जनपद के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम लोगों की आस्था का केंद्र है, जहां हर साल भारत के विख्यात लोगों के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं। हर साल 15 जून को कैंची धाम की स्थापना दिवस के दिन यहाँ भव्य मेले का आयोजन होता है। इस साल यहाँ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है जिससे प्रशासन ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसके लिए कई बार जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के बीच बैठकें हो चुकी हैं।

पहली बार शुरू होगी शटल सेवा

हल्द्वानी के आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पहली बार मेले के अवसर पर हल्द्वानी से कैंची धाम तक सीधी शटल सेवा शुरू की गई है। शटल सेवा के तहत बसों का संचालन हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से किया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को हल्द्वानी में रोककर उन्हें शटल सेवा के माध्यम से मंदिर दर्शन के लिए भेजा जाएगा। कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन के साथ-साथ अन्य निजी बसों को भी शटल सेवा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भवाली से कैंची धाम मंदिर तक निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, श्रद्धालु टैक्सी शटल सेवा और बस शटल सेवा का उपयोग करके मंदिर तक जा सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home