उत्तराखंड: कीड़ा जड़ी ढूंढने गए थे दो युवक, आसमानी बिजली गिरने से हुई मौत
कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार गए दो युवकों की बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र की अत्यधिक दुर्गमता के कारण युवकों का वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Jun 4 2024 1:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गर्गुवा ग्राम पंचायत के सौप तोक निवासी पंकज सिंह उम्र 28 वर्ष और जितेंद्र सिंह कुंवर उम्र 32 वर्ष करीब 15 दिन पूर्व अन्य ग्रामीणों के साथ कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार क्षेत्र में गए थे। तीन दिन लगातार मौसम खराब रहने के कारण बिजली गिरने से इन दोनों की मौत हो गई।
Two Youths Died Due To Lightning In Pithoragarh
उत्तरखंड के सुदूरवर्ती गांवों में अक्सर लोग बर्फ पिघलने के दौरान कीड़ाजड़ी निकालने के लिए उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में जाते हैं। इन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा उन्हें होता है लेकिन इसके लिए कई दिनों तक बर्फ में इनकी खोजबीन करनी पड़ती है और मौसम ख़राब होने पर कई बार लोग इसमें अपनी जान भी गंवा चुके हैं ऐसा ही एक मामला जनपद पिथौरागढ़ से आया है। यहाँ धारचूला तहसील के ग्राम पंचायत के सौप तोक से कई ग्रामीण 15 दिन पहले कीड़ाजड़ी निकालने गए हुए थे। इनमें से पंकज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह और जितेंद्र सिंह कुंवर पुत्र दौलत सिंह कुंवर की तीन दिन पूर्व बिजली गिरने से मौत हो गई।
बुग्याल में करना पड़ा अंतिम संस्कार
वहां पर संचार की सुविधा न होने के कारण इस हादसे की सूचना साथ गए ग्रामीणों ने धारचूला पहुंचकर परिजनों को दी। जिसके बाद दोनों मृत युवकों के परिजन छिपला केदार क्षेत्र स्थित बुग्यालाें में पहुंचे। यहाँ तक पहुँचने के लिए भी बेहद ही खतरनाक चट्टानी रास्तों से गुजरना पड़ता है। इसलिए वहां से शवों को नीचे लाना मुश्किल था जिस कारण दोंनो का अंतिम संस्कार वहीं किया गया। हादसे के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है।