image: Teacher Commits Suicide By Consuming Poison in Haridwar

Uttarakhand: शिक्षिका ने की आत्महत्या, सहकर्मी शिक्षक पर गंभीर आरोप

यहाँ एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है, परिवार वालों ने साथ में पढ़ाने वाले शिक्षक पर इसका आरोप लगाया है।
Jun 5 2024 7:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

परिजनों ने शिक्षिका के सहकर्मी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से नामजद शिक्षक के खिलाफ पुलिस कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Teacher Commits Suicide By Consuming Poison in Haridwar

धर्मनगरी हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दी। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी ने बताया की रामेश्वर कश्यप को सोमवार को सूचना मिली की उनकी पुत्री शिवानी कश्यप ने सोलानी पार्क, रुड़की में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। सूचना मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में सिविल हॉस्पिटल रुड़की ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने शिक्षक पर लगाया आरोप

शिवानी के जहरीला पदार्थ घटकने की जानकारी साथी शिक्षक राजू ने ही दी थी। परिजनों ने बताया कि वर्तमान में राजू के गांव में स्थित कंप्यूटर सेंटर में शिवानी कंप्यूटर सीख रही थी तथा ये दोनों साथ में बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल मीरपुर में पढ़ाते हैं। आरोप है कि राजू ने ही शिवानी पर दबाव बनाकर जहर खाने के लिए उकसाया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है। सहकर्मी शिक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home