image: 57 people are suffering from diarrhea within five days

उत्तराखंड: इस गांव में पांच दिन के अंदर 57 लोग डायरिया की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

गर्मियों के बढ़ने से लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं, यहाँ एक गांव में डायरिया ने पैर पसार लिए और एक साथ गांव के कई लोगों को बीमार कर दिया।
Jun 12 2024 10:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भतरौजखान के निकटवर्ती अदबौड़ा गांव में एक अचंभित करने वाली खबर सामने आई है। यहाँ पांच दिन के अंदर गाँव के 57 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है।

Diarrhea Spread in Village of Uttarakhand 50 Affected in Five Days

जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव अदबौड़ा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पर अचानक चार-पांच दिन के अंतर्गत गांव के 57 लोग डायरिया की चपेट में आ गए और उन्हें लगातार उल्टी-दस्त होने लगा। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही सभी स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आए और चिकित्सकों की टीम ने गाँव में ही कैंप लगाकर उपचार करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों में उल्टी-दस्त फैलने की सूचना रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने स्वास्थ्य विभाग को दी। इस पर चिकित्सा कर्मियों की एक टीम ने गांव पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर सोमवार को टीम ने यहां कैंप लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया।

बीमार होने का कारण बना गन्दा पानी

आशा कार्यकर्ती राधा रावत ने बताया कि ग्रामीणों में उल्टी-दस्त फैलने की सूचना मिली थी, प्रभावित ग्रामीणों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। कुछ ग्रामीणों ने समीपवर्ती अस्पताल में उपचार भी करवाया है। ग्रामीणों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों से कुछ लोग गांव आए थे, जो वापस लौटने के बाद भी उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत बने टैंक की सफाई न होने से दूषित पेयजल की वजह से लोग बीमार हुए हैं। डाक्टरों की टीम आज भी कैंप लगाकर ग्रमीणों का उपचार कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home