image: Two members of a family died in a road accident

Uttarakhand: सड़क दुर्घटना में परिवार के 12 साल के बच्चे सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत

धारचूला-तवाघाट मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jun 12 2024 11:30AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

दूरस्थ क्षेत्र धारचूला में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 12 साल के बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Two members of a family died in a road accident

मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 जून लगभग 11 बजे के आसपास की है, बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर सभी धारचूला से तवाघाट जा रहे थे, अचानक बीच रास्ते में रोगति पुल से आगे जीरो पॉइंट के बाद चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और कार सीधे खाई में जा गिरी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल सभी को कार से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती किया।

दो लोगों की मौत और एक घायल

हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने 32 वर्षीय सुमित कुंवर निवासी खेला और 12 वर्षीय आदित्य को मृत घोषित कर दिया जबकि 8 साल का स्पर्श गंभीर रूप से घायल है उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच चल रही है। दुर्घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि जाँच के बाद ही इस दुर्घटना के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home