image: Youtuber Distribute Beer in Haridwar

Uttarakhand: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूट्यूबर बांटने लगा ठंडी बीयर, वायरल हुआ वीडियो

भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों के लिए कई जनमानस जूस, शरबत या ठंडा पानी बाँट रहे हैं, लेकिन धर्मनगरी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बीयर बांटता नज़र आ रहा है।
Jun 19 2024 3:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ एक युवक अपने सब्सक्राइबरों को बीयर का गिफ्ट लेकर पहुँच गया और पूरे शहर में जगह-जगह बीयर बाँट रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, जिसपर तीर्थपुरोहितों सहित धार्मिक संगठनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है।

Youtuber Distribute Beer in Haridwar

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने से नहीं डरते, न उन्हें पुलिस का डर होता है न ही अपने घरवालों का, कुछ लोग तो अपनी जान पर खेलकर भी वीडियो बनाते हैं और जान गँवा बैठते हैं। लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक अंकुर चौधरी अपने सोशल मीडिया के फोलोवर्स के लिए मांस-मदिरा प्रतिबंधित क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर जाकर बीयर के कुछ केन रखकर अपनी सोशल मीडिया की फेमिली को कहते नज़र आ रहा है कि जो सबसे पहले आएगा वो यह गिफ्ट लेकर जा सकता है।

तीर्थ पुरोहित समाज, धार्मिक संगठनों ने की कार्रवाही की मांग

युवक वीडियो में दादूबाग पुलिया पर छोटी नहर के किनारे बीयर का गिफ्ट पैक छुपाते दिख रहा है और कह रहा है कि कनखल की जनता ने उसे बहुत प्यार दिया है इसलिए वो उन्हें गिफ्ट में बीयर लेकर आया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में बीयर बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज सहित कई धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवक के इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिसमें वह हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बीयर बांटता नज़र आ रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home