Uttarakhand: अमेरिका से छुट्टी आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल
जानवरों को बचाने के चक्कर में तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
Jun 19 2024 8:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
यहाँ देर रात अमेरिका से अवकाश पर घर आया अर्जुन सिंह अपने पड़ोसी यशपाल खोलिया के साथ किसी काम से घर से निकले, इस दौरान जंगल में उनकी कार के आगे अचानक एक जानवर आ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में अर्जुन की मौत हो गई जबकि यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
Arjun Singh On Leave From USA Dies In Road Accident
मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात को नैनीताल जिले के लोहियापुल क्षेत्र के निवासी अर्जुन सिंह बिष्ट उम्र 26 साल अपने पड़ोसी यशपाल खोलिया के साथ किसी काम के लेकर अपनी कार से हल्द्वानी जा रहे थे। इस दौरान चोरगलिया के जंगल में उनकी कार के आगे अचानक एक जंगली जानवर आ गया और उसे बचाने के चक्कर में अर्जुन का नियंत्रण कार से खो गया, तेज रफ़्तार कार किसी पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में अर्जुन और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार का इकलौता बेटा था युवक
जिसके बाद पुलिस को मिली सूचना द्वारा 108 की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया वहीं यशपाल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। अर्जुन सिंह यूएस में एक क्रूज में नौकरी करता था और दो महीने की छुट्टी पर 20 मई को घर आया था। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है, हादसे के बाद से माँ और बहनों का रो रो कर बुरे हाल हैं। परिजन युवक का शव लेकर खटीमा पहुंचे और बनबसा स्थित शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया।