Uttarakhand: बेटे से मिलकर आ रहे थे भाजपा नेता, चलती ट्रेन में हार्टअटैक से हुई मौत
बीजेपी के नेता का ट्रैन में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, बताया जा रहा है कि हार्ट अटेक आने से उनकी मौत हुई होगी।
Jun 25 2024 12:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोमवार को जब सुबह लालकुआं रेलवे स्टेशन पर ट्रैन रुकी तो इस दौरान सूचना मिली कि ट्रैन में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव की शिनाख्त कर रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने मृतक भाजपा नेता ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
BJP Leader Dies of Heart Attack in Moving Train
बीते सोमवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तब हड़कंप मच गया जब रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर 4 पर डेमू ट्रेन में एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल ने शव को ट्रैन से उतारा और ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि हार्ट अटेक आने से उनकी मौत हुई है। मृतक की पहचान अनिल कुमार जोशी उम्र 63 वर्ष निवासी बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिलने पर उनके भाई ललित कुमार जोशी वहां पहुंचे और बताया कि वे अपने बेटे से मिलने गए हुए थे जो पंतनगर में अल्ट्राटेक कंपनी में काम करता है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जताया शोक
उनके भाई ने बताया के बेटे से मिलकर वे वापसी के दौरान वह पंतनगर रेलवे स्टेशन से बाजपुर के लिए डेमू ट्रेन में सवार हुए थे और बीच रास्ते में ही चलती ट्रेन में उनका निधन हो गया। उनका एक बेटा और बेटी है जिनकी शादी हो चुकी है। सूचना मिलने पर परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हैं, इस घटना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अनिल कुमार जोशी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता थे और उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।