image: There is High Risk of Dengue in These 34 Areas in Dehradun

देहरादून में इन 34 जगहों पर डेंगू फैलने का खतरा, 5 इलाके रेड जोन में.. सावधान रहें

मानसून आने से डेंगू के मामले भी बढ़ने लगते हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग इस बार मानसून आने से पहले ही जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसमें आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई और डेंगू के प्रति सावधान कर रही हैं।
Jun 26 2024 8:40AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू हो चुकी है जिससे डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है, स्वास्थ्य विभाग ने इस बार नगर निगम के सौ वार्डों के लिए विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है और शहर के 34 इलाकों को हॉट-स्पॉट श्रेणी में रखा गया है।

There is High Risk of Dengue in These 34 Areas in Dehradun

बीते वर्ष डेंगू के कहर ने दून वासियों को बुरी तरह प्रभावित किया था। इस बार मानसून आने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से लड़ने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है, एक विशेष मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है और इसके रोकथाम के लिए अधिकारीयों की जवाबदेही भी तय की है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर के 34 क्षेत्रों को हॉट-स्पॉट श्रेणी में शामिल किया है। ये वे क्षेत्र हैं जहां 01 जुलाई से 31 दिसंबर 2023 के बीच पांच या अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों की निगरानी क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) द्वारा की जा रही है, जिसमें एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष अगस्टीन, एनवीबीडी सलाहकार मनीषा बिष्ट और लैब तकनीशियन आशीष किमोठी शामिल हैं। नगर निगम समय-समय पर फॉगिंग कर रहा है और इस बार इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए लगभग 250 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है और इन सभी ने सोमवार से पूरे शहर में निगरानी का कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही स्कूलों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

राजधानी के 34 चिन्हित किए गए क्षेत्र

धर्मपुर, रेसकोर्स, निरंजनपुर, बंजारावाला, जीएमएस रोड, माजरा, मोथरोवाला, अजबपुर, क्लेमनटाउन, चुक्खूवाला, बड़ोवाला, राजपुर रोड, केदापुरम, विकासनगर, लक्खीबाग, भगत सिंह कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सरस्वती विहार, सिंघल मंडी, वाणी विहार, कैनाल रोड, नेशविला रोड, भंडारी बाग, डालनवाला, डोईवाला, शहरी क्षेत्र, शिमला बाईपास, सेलाकुई, तपोवन, वसंत विहार, कांवली, जाखन, गांधीग्राम, और बलबीर रोड।

5 रेड जोन में रखे क्षेत्र

देहरादून में उन क्षेत्रों को इस बार रेड जोन में रखा गया है, जहां पिछले साल डेंगू के 25 से अधिक मामले सामने आए थे। इन क्षेत्रों में धर्मपुर, रेसकोर्स, बंजारावाला, जीएमएस रोड और माजरा शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताये सुरक्षा के उपाय

डेंगू से बचने के लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा। अपने घर में या बाहर पानी जमा होने से रोकें। इस बात का खास ध्यान रखें कि गमलों, कूलरों और टायरों में भी पानी जमा न हो, साफ़-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। पानी की टंकियों को बिलकुल भी खुला न छोड़ें और फुल स्लीव कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छरों से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेजें। अगर लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो डॉक्टर की सलाह लें। यदि डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं तो अधिक से अधिक पानी पिएँ और घर पर रहकर आराम करें, खान पान पर भी विशेष ध्यान दें हल्का और सादा खाना खाएँ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home