image: Student Raped Several Times For Months in Dehradun

देहरादून: कॉलेज की छात्रा से किया शादी का वादा, कई साल दुष्कर्म करता रहा युवक

पहाड़ों में शिक्षा की व्यवस्था ठीक न होने के कारण अक्सर बच्चे राजधानी की ओर पलायन करते हैं लेकिन कई बार बहकावे में आकर अनजान से दोस्ती करके गलत कदम उठा लेते हैं।
Jul 1 2024 5:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ कॉलेज कर रही एक छात्रा के साथ उसी जनपद के युवक ने दोस्ती करके कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात आई तो मुकरने लगा। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Student Raped Several Times For Months in Dehradun

पढाई का केंद्र माने जाने वाले देहरादून में हर साल पहाड़ों से हजारों छात्र-छात्राएं आते हैं। इनमें से कुछ अच्छी मेहनत और लगन से पढ़ाई करके अपना मुकाम हांसिल कर लेते हैं लेकिन कुछ गलत चीजों की और आकर्षित होकर अपने माता-पिता का नाम भी बदनाम कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से आया है यहाँ पर जनपद उत्तरकाशी की एक छात्र कॉलेज करने देहरादून आई और उसकी दोस्ती अपने ही जनपद के युवक से हो गई। आरोपी छात्र ने शादी का झांसा देकर युवती से कई महीनों तक सम्बन्ध बनाए और बाद में मुकरने लगा। पीड़िता ने जब आरोपी के पिता से इस बारे में बात की तो पिता ने भी युवती को भला-बुरा कहकर शादी करने से मना कर दिया।

गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर कराया गर्भपात

कोर्ट के आदेश के बाद प्रेमनगर थाने में इस मामले को लेकर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसपर एसओ प्रेमनगर ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद की एक युवती ने वर्ष 2018 से 2021 तक देहरादून के एक सरकारी कॉलेज में अपनी पढाई पूरी की। इस दौरान उसकी मुलाक़ात अभिषेक चुनार पुत्र ओम प्रकाश चुनार निवासी देऊदूंग, पुरोला, उत्तरकाशी से हुई। युवती ने बताया कि एक दिन युवक ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और जिसपर युवती ने भी हामी भर दी। इसके बाद युवक अक्सर युवती से सम्बन्ध बनाने लगा। इस दौरान युवती गर्भवती भी हुई लेकिन युवक ने उसे गर्भपात की दवाईयां खिलाकर इसे रोक दिया, पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home