image: Uttarakhand Bowler Sneha Rana Created History By Taking 10 Wickets

देहरादून की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय स्पिनर बनी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान उत्तराखंड की स्नेह राणा ने कमाल कर दिखाया है और अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
Jul 2 2024 11:26AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट टीमों का टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारत ने शानदार जीत हांसिल की। दून की स्नेहा राणा ने इस मैच की दो पारियों में कुल 10 विकेट लेकर हॉल लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

Uttarakhand Bowler Sneha Rana Created History By Taking 10 Wickets

भारत ने टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की जिससे पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ महिला क्रिकेट टीम ने भी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर जीत दर्ज की है। बीते 1 जुलाई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच का समापन हुआ जिसमें भारत की महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने 603 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है और एक नया विश्व रिकॉर्ड भी सेट किया है। इस मैच में भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ऑलराउंड प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

देहरादून की स्नेहा राणा ने रचा इतिहास

इस मैच में दून की स्नेहा राणा ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट लिए और दूसरी पारी में भी उन्होंने दो विकेट हासिल किए। दोनों परियों में 10 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई। स्नेहा ने वर्ष 2014 में वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया जिसमें उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था। स्नेहा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में चार विकेट और 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह कारनामा करने वाली वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनके कोच नरेंद्र शाह ने बताया कि स्नेह ने नौ साल की उम्र में देहरादून के लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब में खेलना शुरू किया था, वो डब्ल्यूपीएल में गुजरात की उप-कप्तान हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। स्नेह की इस उपलब्धि से उनके घर और देहरादून में खुशी की लहर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home