image: Smuggler Beats Forest Department Inspector In Haldwani

Uttarakhand: वन तस्कर ने तमंचे के बल पर खुलवाया गेट, दरोगा की पिटाई करके हो गया लकड़ी लेकर फरार

प्रदेश में तस्करों की बढ़ती निर्भीकता पुलिस के लिए एक खुली चेतावनी है, जिस तरह से ये लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, उससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं।
Jul 3 2024 12:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जब वन दरोगा ने खैर की लकड़ी ले जाते हुए वन तस्कर को रोका तो इसने दरोगा की गाड़ी को टक्कर मार कर रुकवा दिया साथ ही तमंचा दिखाकर मारपीट पर उतर आया और जबरन गेट खुलवाकर लकड़ी के साथ फरार हो गए।

Smuggler Beats Forest Department Inspector In Haldwani

बीते सोमवार की रात हल्द्वानी के बरहैनी रेंज में वन तस्कर द्वारा वन विभाग के अधिकारी के साथ खुलेआम गुंडागिर्दी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरहैनी रेंज का एक गुर्जर लंबे समय से वन तस्करी कर रहा है, बीते सोमवार देर रात वह अपनी स्कॉपियों में खैर की लकड़ी लेकर जंगल से आ रहा था। जब वह बरहैनी रेंज के धुलिया गेट पर पहुंचा तो वनकर्मी ने गेट खोलने से मना कर दिया और वाहन चेक कराने को कहा। इसी बीच वह हाथापाई पर उतर आया जिसके बाद वनकर्मी ने वन दरोगा शेर सिंह बोरा को मौके पर बुलाया। दरोगा जब मौके पर पहुंचे तो तस्कर ने उनसे हाथापाई करना शुरू कर दिया और अपनी स्कॉपियो से दरोगा की बाइक को टक्कर मार के तमंचे के बल पर गेट खुलवाया।

दबंग होने के चलते नहीं होती वन तस्कर पर कार्रवाई

फिर खैर की लकड़ी लेकर वहां से फरार हो गया, इस घटना की सूचना वन दरोगा द्वारा वन रेंजर को दी गई लेकिन अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। रेंजर प्रदीप कुमार ने एसएसपी से मुलाक़ात करके बरहैनी रेंज की घटना के बारे में अवगत किया और बताया कि वन गुजर लम्बे समय से तस्करी करता आया है दबंग होने के चलते कोई कर्मचारी उसकी शिकायत नहीं कर पाता और पूर्व में भी वह वन दरोगा से मारपीट कर चुका है, तस्कर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home