image: Traffic on Kedarnath highway closed due to collapse of old tunnel

Rudraprayag: बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर स्थित पुरानी सुरंग धस गई, करना पड़ेगा 5 किमी रास्ता तय

तेज बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर स्थित 72 साल पुरानी सुरंग क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल सुरंग के रास्ते से केदारघाटी जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद की गई है।
Jul 5 2024 2:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पहाड़ों में मानसून शुरू होते ही बारिश अपना कहर दिखाने लगी है। बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदियां उफान मचाती हुई बह रही है। धीरे-धीरे नदी खतरे निशान तक पहुंच रही हैं।

Traffic on Kedarnath highway closed due to collapse of old tunnel

तेज बारिश के कारण पहाड़ों में नदियों से सटे आवासीय भवनों को खतरा पैदा होने लगा है। बेलनी पुल के नीचे स्थित शिव की मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है। उफान पर बह रही बदरीनाथ से आने वाली अलकनंदा नदी अपने तेज बहाव के साथ कूड़ा कचरा और बड़े बड़े पेड़ बहकर आ रहे हैं।
बृहस्पतिवार रात को तेज बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग अलकनंदा और मन्दाकिनी नदी के संगम स्थित 60 मीटर लम्बी सुरंग का ऊपरी हिस्सा ढह गया है। सुरंग के बीच में एक बड़ा छेद भी हो गया। सुरंग की ऊपर की पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण सुरंग में सुराख हो गया है। भारी मात्रा में मलबा सुरंग के भीतर आ गया है।
सुरंग बंद हो जाने के कारण फिलहाल इस रास्ते से केदारनाथ घाटी जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों एवं तीर्थ यात्रियों को केदरघाटी जाने और केदारघाटी से वापस जाने के लिए 5 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। जब तक सुरंग ठीक नहीं हो जाती तब तक केदारघाटी जाने वाले वाहन बाईपास मोटर मार्ग से होकर आवाजाही करेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home