हल्द्वानी: 10वीं की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हुआ फुटबॉल कोच, पुलिस की तलाश जारी
यहाँ एक स्पोर्ट्स टीचर स्कूल में पढ़ रही हाईस्कूल की छात्रा को लेकर फरार हो गया है, परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
Jul 8 2024 11:22AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के खेल शिक्षक 10वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को लेकर गायब हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षक की खोजबीन शुरू कर दी है।
Sports Teacher Absconds with 10th Grade Student in Haldwani
पुलिस को तहरीर देते हुए परिजनों ने बताया है कि उनका और उनके बड़े भाई का परिवार साथ रहता है और उनकी भतीजी शहर के जाने-माने स्कूल में 10वीं में पढ़ती है। 3 जुलाई को भतीजी स्कूल के लिए घर से निकली लेकिन वह घर नहीं पहुंची। इसपर परिजन उसे ढूंढ़ते हुए स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बिटिया स्कूल नहीं आई, इसपर उसकी सहेलियों ने बताया कि फुटबॉल कोच उसे स्कूटी में बिठाकर अपने साथ ले गए थे।
बहला फुसलाकर ले गया शिक्षक
परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि शिक्षक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। परिजनों ने पुलिस से जल्द ढूंढ़ने की गुहार लगाई है इस से पहले की उसके साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाए। कोतवाली एसएसआइ ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ नाबालिग को भगाने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस सर्विलांस की मदद से दोनों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी और नाबालिग को ढूंढ लिया जाएगा।