image: Uttarakhand Three Players Will Participate in Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: उत्तराखंड का दम दिखाएंगे तीन खिलाड़ी, इनसे पूरे देश को है पदक की उम्मीद

प्रदेश के तीन खिलाड़ी अपनी चमक विदेश की धरती पर दिखाने जा रहे हैं, इन दिनों तीनों खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी में जुड़े हुए हैं।
Jul 8 2024 1:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

फ्रांस की राजधानी पेरिस में Paris Olympics 2024 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार, 20 किमी पैदल चाल में परमजीत बिष्ट ने क्वालीफाई किया है और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने शामिल होंगे।

Uttarakhand Three Players Will Participate in Paris Olympics 2024

पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक शुरु होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरेंगे। एथलेटिक्स में पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन के लिए सूरज पंवार और 20 किमी पैदल चाल के लिए परमजीत बिष्ट ने क्वालीफाई कर लिया है। जबकि लक्ष्य सेन बैडमिंटन में अपना जलवा बिखेरेंगे। चमोली के परमजीत सिंह वर्तमान में भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में परमजीत के नाम नए रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके अलावा खेलो इंडिया में भी उन्हें स्वर्ण पदक मिल चुका है।

तीनों खिलाडियों से है पदक की उम्मीद

पेरिस ओलम्पिक में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश को तीनों खिलाडियों से पदक की उम्मीद है। पूर्व में भी ये सभी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं। लक्ष्य ने बर्मिंघम में कामनवेल्थ गेम्स-2022 के एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और पेरिस ओलंपिक के लिए टॉप-16 में स्थान बनाकर क्वालीफाई किया है। लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय कोच हैं, लक्ष्य ने छह साल की उम्र में बैडमिंटन का रैकेट थाम लिया था और यह खेल उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है। टिहरी निवासी सूरज पंवार पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में इस बार भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। ये भी कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं, इन्होने वर्ष 2018 में यूथ ओलंपिक में 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था और ये ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home