Employment: वायु सेवा में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू, महिलाओं के लिए भी मौका.. ऐसे करें आवेदन
भारतीय वायु सेवा में महिला और पुरुष दोनों के लिए अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी यहाँ से करे आवेदन....
Jul 8 2024 4:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भारतीय वायु सेवा में महिला और पुरुष दोनों के लिए अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। भर्ती के लिए आज 8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है, आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक है।
Indian Air Force Agniveer Recruitment Details for Men and Women
एयरमैन सिलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभियर्थियों को 50 प्रतिशत के साथ इंटर पास आवश्यक है। इसके साथ अंग्रेजी विषय 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। साइंस स्ट्रीम के अभियर्थियों के फिजिक्स, गणित और अंग्रेजी विषय में कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए और अकेले अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। साइंस स्ट्रीम के अलावा अन्य विषयों में भी 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं पास युवा भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 50 प्रतिशत अंक के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क 550 रुपये जमा जीएसटी तय की गई है। भर्ती आवेदन के लिए अभियर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 रखी गई है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 3 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच की होनी चाहिए।
कमांडर एसवीजी रेड्डी ने कहा कि वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी अभियर्थी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।