Uttarakhand: आतंकी हमले में पौड़ी गढ़वाल के दो जवान शहीद, कमल और अनुज ने दिया सर्वोच्च बलिदान
प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन बेहद ही दुखद रहा, एक साथ पांच बेटों को खोने से उत्तराखंड के लोग शोक में हैं।
Jul 9 2024 8:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
शहीद हुए जवानों में से दो जवान हवलदार कमल सिंह और अनुज नेगी पौड़ी जिले के हैं, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान देकर भारत मां के लिए अपने प्राण समर्पित कर दिए हैं। दो जवानों शहादत के बाद से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।
Two Soldiers of Pauri Garhwal Martyred in Kathua Terrorist Attack
कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। हाई अलर्ट और हमले की सूचनाओं के बीच, जम्मू-कश्मीर में यह एक महीने का सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें उत्तराखंड के पांच वीर जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवानों में पौड़ी के लैंसडाउन से हवलदार कमल सिंह और रिखणीखाल के अनुज नेगी भी शामिल हैं। आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जवान जब तक स्थिति को संभाल पाते, आतंकवादी अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर जंगल में भाग चुके थे। आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।
जिले के दो लाल की शहादत पर शोक में डूबा क्षेत्र
1
/
लैंसडाउन तहसील के करतिया गांव के हवलदार कमल सिंह रावत की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 5 और 3 साल है। उनकी शहादत की खबर सुनकर उनके घर में मातम छा गया है। शहीद की पत्नी और बेटियां गहरे सदमे में हैं। दूसरी ओर राइफलमैन अनुज नेगी की शादी पिछले नवंबर में हुई थी। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। लैंसडाउन और रिखणीखाल तहसील में दो जवानों की शहादत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।