image: Patanjali stopped the sale of 14 products

Uttarakhand: पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, 5606 स्टोर्स से वापस होगा सामान

पतंजलि ने 14 उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाते हुए 5606 फ्रेंचाइजी स्टोर्स को भी इन उत्पादों को वापस लेने का आदेश दिया है।
Jul 10 2024 5:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हलफनामा पेश किया और बताया कि पतंजलि के 14 उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है और उनके विज्ञापन भी वापस लेने के निर्देश जारी किए हैं। इनके मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस इस साल अप्रैल में सस्पेंड कर दिए गए थे।

Patanjali Stopped Sale of 14 Products Manufacturing

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उन्होंने 14 उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है, जिनके मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस अप्रैल में उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने निलंबित किए थे। कंपनी ने 5,606 फ्रैंचाइजी स्टोर और मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इन उत्पादों को वापस लेने और उनके विज्ञापन रोकने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई को निर्धारित की है। कोर्ट यह सुनवाई इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा दायर याचिका पर कर रही है।

प्रतिबंधित प्रॉडक्ट्स की सूची

1. आईग्रिट गोल्ड - दिव्य फार्मेसी
2. मधुग्रिट - दिव्य फार्मेसी
3. श्वासारि वटी - दिव्य फार्मेसी
4. मधुनाशिनी वटी - दिव्य फार्मेसी
5. श्वासारि गोल्ड - दिव्य फार्मेसी
6. लिवामृत एडवांस - दिव्य फार्मेसी
7. बीपी ग्रिट - दिव्य फार्मेसी
8. लिपिडोम - दिव्य फार्मेसी
9. श्वासारि प्रवाही - दिव्य फार्मेसी
10. श्वासारि अवलेह - दिव्य फार्मेसी
11. ब्रोंकोम - दिव्य फार्मेसी
12. लिवोग्रिट - दिव्य फार्मेसी
13. पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप - पतंजलि आयुर्वेद
14. मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर - दिव्य फार्मेसी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home