image: New Schools Time Will Be Implemented From 19 July

Uttarakhand News: 19 जुलाई से स्कूलों का बदलेगा समय, डीएम ने जारी किए आदेश

राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसपर जिलाधिकारी ने मोहर लगा दी है।
Jul 15 2024 5:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

स्कूल के समय हुए बदलाव के दायरे में 26 हजार 500 से अधिक छात्र आ रहे हैं। नए प्लान के अनुसार स्कूल का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1.45 तक रखा गया है। इस प्लान में पांच प्रमुख क्षेत्रों के 21 स्कूलों का समय बदला गया है।

New Schools Time Will Be Implemented From 19 July

शहर में संकरी सड़कों और बढ़ते वाहनों के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय विकट हो जाती है। इसलिए दून पुलिस ने स्कूलों के समय को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत पांच प्रमुख क्षेत्रों के 21 स्कूलों के समय में बदलाव का प्लान तैयार कर स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को भेजा गया, जिसमें उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से वार्ता के बाद पुलिस के प्लान पर मुहर लगा दी है। जिलाधिकारी सोनिका के अनुसार पुलिस के प्लान के तहत कक्षाओं के अनुसार स्कूल खुलने और बंद होने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक रखा गया है। इसका उद्देश्य एक ही समय पर अधिक छात्रों की कक्षाओं के शुरू होने और छुट्टी की स्थिति को टालना है। जिलाधिकारी ने बताया कि पहले एक सप्ताह में नए प्लान के असर की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद इसमें निरंतरता या बदलाव का निर्णय लिया जाएगा।

सबसे अधिक छात्र संख्या राजपुर रोड के स्कूलों में

छात्रों की सबसे अधिक संख्या राजपुर रोड क्षेत्र में है, उसके बाद डालनवाला क्षेत्र दूसरे स्थान पर है, जबकि सुभाष रोड क्षेत्र तीसरे स्थान पर है। पुलिस के मुताबिक पांच प्रमुख क्षेत्रों के 21 स्कूलों में सिर्फ 26 स्कूल बसें हैं, जबकि वैन की संख्या 123 है। इस वजह से छात्रों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी ज्यादातर अभिभावकों पर होती है, जिससे स्कूल मार्गों पर वाहनों की भीड़ और पार्किंग की कमी के कारण जाम की समस्या बढ़ जाती है। 21 स्कूलों में 705 चौपहिया और 1630 दुपहिया वाहनों की पार्किंग क्षमता है, लेकिन कई स्कूल अभिभावकों को पार्किंग सुविधा नहीं देते। इसके चलते अभिभावक और निजी वैन सड़क पर ही पार्क करते हैं, जिससे जाम की समस्या बढ़ जाती है।

इन स्कूलों के समय में होगा बदलाव :-

1. राजपुर रोड क्षेत्र- पाइन हॉल स्कूल, जीजीआईसी, सेंट जोजेफ्स, स्कॉलर होम और ग्रेस एकेडमी।
2. डालनवाला क्षेत्र- ब्रुकलिन, ब्राइटलैंड, दून ब्लॉसम स्कूल, कारमन, दून इंटरनेशनल।
3. सुभाष रोड क्षेत्र - हेरिटेज, सेंट थॉमस, जसवंत मॉडर्न, सीजेएम, सेंट थॉमस।
4. ईसी रोड क्षेत्र- हिल ग्रेंज स्कूल, मार्शल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल और एसजीआरआर।
5. नेहरू कॉलोनी- शेरवुड और समरवैली स्कूल।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home