image: Vaccination Info for Children and Pregnant Women to be Recorded Online

उत्तराखंड: जच्चा-बच्चा का खयाल रखेगा ये पोर्टल, हर जानकारी करेगा रिकॉर्ड

अब गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की सभी जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और भी अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।
Jul 17 2024 4:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

टीकाकरण के तुरंत बाद उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेगा। यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड रहेगा, अभिभावक कहीं से भी ले सकेंगे डिजिटल प्रमाण पत्र।

Vaccination Info for Children and Pregnant Women to be Recorded Online

अब गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी, साथ ही उन्हें टीकाकरण के तुरंत बाद उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेगा। वे अपने मोबाइल पर टीकाकरण की तारीख और भविष्य के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाएं देश के किसी भी हिस्से में टीकाकरण करवा सकेंगी और संबंधित केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी टीकाकरण की पूरी जानकारी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब यू-विन एप पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की जानकारी दर्ज की जाएगी। टीकाकरण का अपडेट संबंधित गर्भवती या माँ अपने मोबाइल पर देख सकेंगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को भविष्य में लगने वाले टीकों की जानकारी और तारीख भी एप पर उपलब्ध होगी। इस एप के माध्यम से हर गर्भवती महिला का पंजीकरण, टीकाकरण, प्रसव समय, नवजात शिशु के जन्म का पंजीकरण और टीकाकरण का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जाएगा।

यू-विन पोर्टल के लाभ और उपयोग का तरीके

यू विन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण का डेटा एकीकृत रूप से एक जगह पर मिलेगा।आप यू विन एप को मोबाइल में आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । एप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर का पंजीकरण करना होगा। नाम, पता और आधार नंबर जैसी जानकारी दर्ज करने के बाद, टीकाकरण की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यू विन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home